आराध्या Aradhya Song Lyrics In Hindi – Jubin Nautiyal

Aradhya Lyrics In Hindi from Kushi: is latest Hindi song sung by Jubin Nautiyal & Palak Muchhal featuring Vijay Deverakonda & Samantha with music is given by Hesham Abdul Wahab while Aradhya song lyrics are written by Raqueeb Alam and music video released by Saregama Music.

Aradhya Lyrics In Hindi

You’re My Sunshine
You’re My Moonlight
You’re Star In The Sky
Come With Me Now

You Have My Desire
ओ यारा बहारा आराध्य

इरम दिल तेरा सनम
कदम चल पड़े कदम
तू ही तो सब है मेरी
ताल का ओ सनम

मन खाए हिचकोले
दिल की शहनाई हौले हौले
मध्यम सुर में नाम तेरा बोले

है शोर खयाली हल्ला गुल्ला
इश्क़ मिसाली खुल्लम खुल्ला
आराध्य ओ आराध्य

मेरी थी मेरी रहेगी अराध्या
आराध्य ओ आराध्य
मेरी थी मेरी रहेगी आराध्य

अल्फ़ाज़ मेरे हो, अंदाज़ तेरे हो
तू गुंगुनाती रहे
ये शायरी तेरी, जामादारी तेरी
मुझको सजाती रहे

सुहाने ताराने दिलों में
हम गुंगुनाते रहें

आराध्य ओ आराध्य
मेरी थी मेरी रहेगी आराध्य
आराध्य ओ आराध्य
मेरी थी मेरी रहेगी आराध्य

हँसने हसाने का
दिल गुदगुदाने का
कोई बहाना मिले

हर एक जनम में
मुझे तेरे जैसा
कोई एक दीवाना मिले

उजाले बुलाए तू आ रे
दिल के दरारों से खेलने

मन खाए हिचकोले
दिल की शहनाई हौले हौले
मध्यम सुर में नाम तेरा बोले

है शोर खयाली हल्ला गुल्ला
इश्क़ मिसाली खुल्लम खुल्ला
अराध्या ओ अराध्या

मेरी थी मेरी रहेगी आराध्य
आराध्य ओ आराध्य
मेरी थी मेरी रहेगी आराध्य

इरम दिल तेरा सनम
कदम चल पड़े कदम
तू ही तो सब है मेरी
ताल का ओ सनम

Leave a Comment